Xiaomi Redmi Note 14 Se 5g भारत में लॉन्च, इसमें है कई दमदार फीचर्स, बस इतनी है कीमत

शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने आज भारतीय बाजार में अपनी xiaomi redmi note 14 se 5g फोन को लॉन्च किया गया है जो कम कीमत पर स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स लेकर आया है। 50MP Camera और 5,110mAh battery की ताकत वाले इस रेडमी 5जी फोन की पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 14 Se 5g प्राइस

रेडमी नोट 14 se 15 हजार से कम का 5जी फोन है जिसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 6GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है। शुरुआती सेल में कंपनी इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी देगी जिसके बाद Note 14 SE को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इसकी सेल Flipkart, Mi.com समेत कई रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी. इसकी पहली सेल 7 अगस्त को होगी. लॉन्च ऑफर के तहत कस्टमर्स को 1 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड का यूज करना होगा. जिसे Crimson Art, Mystique White और Titan Black में परचेज किया जा सकता है।

नोट : खबर लिखे जाते वक्त रेडमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर रेडमी नोट 14, नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन उपरोक्त प्राइस पर लिस्ट थे। अन्य शॉपिंग साइट्स या रिटेल स्टोर्स पर इस मोबाइल्स की कीमत बदलाव संभव है।

Xiaomi Redmi Note 14 Se 5g स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 120Hz AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 7025 Ultra
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 5,110mAh Battery
  • 45W fast charging

डिस्प्ले

रेडमी नोट 14 एसई 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एमोलेड पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2100निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने नए फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन लेयर लगाई गई है।

परफॉर्मेंस

यह रेडमी फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो Hyper OS के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह रेडमी 5जी फोन जीपीयू सपोर्ट करता है।

मेमोरी

Xiaomi Redmi Note 14 Se 5g 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इस फोन को एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो मोबाइल की 6जीबी फिजिकल रैम में 6जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 12GB RAM (6जीबी+6जीबी) की ताकत प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो मेमोरी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए नया 5जी फोन रेडमी नोट 14 एसई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT600 OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल Ultrawide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रेडमी 5जी फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

नोट 14 एसई बड़ी बैटरी वाला रेडमी 5जी फोन है। पावर बैकअप के लिए इसे तगड़ी 5,110एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। ब्रांड के अनुसार यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

अन्य फीचर्स

Xiaomi Redmi Note 14 Se 5g फोन IP64 रेटिंग के साथ लाया गया है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.3 दिया गया है। यह स्मार्टफोन Infrared टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते रेडमी फोन से रिमोट का काम भी किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक और Dolby Atmos वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगाए गए हैं।

Leave a Comment