Nanda Gaura Yojana :- अगर हम बात करें तो अब चाहे बेटा हो या बेटी दोनों में कोई भी फर्क नहीं रह गया है और आज के समय में आप भी किसी भी क्षेत्र को देखें तो वहाँ पर आपको बेटियाँ कार्यरत मिलेंगी।
लेकिन समाज में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो बेटियों को एक बोझ की तरह देखते हैं और उनको उनकी शिक्षा के मूल भूत अधिकार से वंचित रखते हैं। जिसके चलते वह अपने सपनों को पूरा करने में असमर्थ हो जाती हैं।
समाज में व्याप्त इसी समस्या को दूर करने और बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने नंदा गौरा देवी योजना किस शुरुआत की है।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य की सभी जन्म लेने वाली बालिकों को उनके जन्म से लेकर उनकी 12 तक की पढ़ाई पूरी होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे अपने शिक्षा और उचित पालन-पोषण से वंचित हो रही बालिकाओं के भविष्य को एक नई राह दी जा सकेगी।
Table of Contents
Uttarakhand Nanda Gaura Yojana
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा देने और उचित प्रकार से उनका पालन-पोषण एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए नन्दा गौरा योजना की शुरुआत की थी।
जिसका संचालन उत्तराखंड राज्य सरकार के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य की बालिकाओं को दो चरणों में कुल 62,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
जिसमें पहले चरण में बेटी का जन्म होने पर सरकार द्वारा लाभार्थी को 11,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि उसके बैंक खाते में दी जाएगी और दूसरे चरण में 51,000 जब बेटी 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगी तब प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को 2 फेज में अपना आवेदन करना होगा जिसमें पहले फेज में बेटी का जन्म होने के 6 माह के भीतर ही अपना आवेदन करवाना होगा और दूसरे फेज में बेटी के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर आवेदन करवाना होगा।
उत्तराखंड नंदा गौरा योजना की जानकारी
योजना का नाम | Uttarakhand Nanda Gaura Yojana (उत्तराखंड नन्दा गौरा योजना) |
शुरू की गई | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
संबन्धित विभाग | महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड |
लाभार्थी | उत्तराखंड राज्य की बालिकाएँ |
योजना का उद्देश्य | बालिकाओं का जन्म होने पर अच्छे से उनके पालन-पोषण और बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आर्थिक सहायता राशि | 62,000 रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nandagaura.uk.gov.in/ |
Nanda Gaura Yojana का उद्देश्य
देश में आज भी लाखों लोग हैं जो बेटियों को एक पारिवारिक बोझ की तरह देखते हैं और माँ के गर्भ में ही उसके भ्रूण को नष्ट करवा देते हैं।
ऐसे में सरकार ने इस समस्या को देखते हुए भ्रूण हत्या को कम करने और बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से Uttarakhand Nanda Gaura Yojana किस शुरुआत की की थी। जिससे समाज में बेटियों के प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित की जा सके।
Nanda Gaura Yojana का लाभ
- इस योजना के तहत राज्य में बेटियों के जन्म को बढ़ावा मिलेगा।
- बेटी का जन्म होने पर इस योजना के तहत 11,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- इसके बाद जब बेटी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करती है तो उसे 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Nanda Gaura Yojana के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना के तहत केवल उत्तराखंड राज्य की स्थायी बालिकाएँ ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
- इस योजना के तहत एक परिवार की केवल 2 बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत प्रथम चरण का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका के जन्म के 6 माह के भीतर ही आवेदन करवाना होता है।
- इस योजना के तहत वे ही बालिकाएँ पात्र हैं जिनका जन्म किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल या एएनएम सेंटर में जन्म हुआ हो।
- इस योजना का लाभ उन्हीं बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 72,000 रुपए से कम है।
उत्तराखंड नन्दा गौरा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
नन्दा गौरा देवी योजना ( Nanda Gaura Yojana) का आपको दो बार लाभ प्रदान किया जाएगा पहली बार तब जब आपके यहाँ पर बेटी का जन्म होगा और दूरी बार तब जब आपकी बेटी कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होगी।
जिसके लिए आपको दो बार अपना आवेदन करना होगा और निम्नलिखित दस्तावेजों की आपको आवश्यकता होगी –
प्रथम चरण (बेटी के जन्म) के आवेदन दौरान आवश्यक दस्तावेज़ :-
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- महिला का प्रसव प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता या अभिवावक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
दूसरे चरण (12वीं कक्षा पास होने) के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बालिका का आधार कार्ड
- स्वघोषित अविवाहित प्रमाण पत्र
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- आंगनवाड़ी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
- विद्यालय द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- माता-पिता का आधार कार्ड
mahtari vandana yojana cg state gov in : छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना 2025 क्या है?
Nanda Gaura Yojana Online Apply
नन्दा गौरा देवी योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य के इच्छुक लाभार्थियों को इस योजना के तहत अपना आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
प्रथम चरण (बेटी के जन्म) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया :-
- इस योजना के तहत प्रथम चरण आवेदन के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट nandagaura.uk.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर नंदा गौरा आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फेज-1 आवेदन पत्र (कन्या के जन्म पर) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप आवेदन फॉर्म के दूसरे चरण पर पहुँच जाएंगे जहां पर आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद नंदा गौरा देवी योजना (Uttarakhand Nanda Gaura Yojana) के तहत आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।
- नंदा गौरा देवी योजना के तहत दूसरे चरण (फेज -2) में आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको नंदा गौरा आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फेज-2 आवेदन पत्र (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दराज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक Application ID दे दी जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रख लेना है।
Nanda Gaura Yojana के तहत आवेदन की स्थिति कैसे देखें
यदि आपके नंदा गौरा देवी योजना के तहत अपना आवेदन किया हुआ है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- वहाँ पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन का स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला फेज-1 स्टेटस(कन्या के जन्म पर) और दूसरा फेज-2 स्टेटस(बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर) आपको इन दोनों में से जिसका भी स्टेटस देखना है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जहां पर आपको अपनी Application ID और कैप्चा कोड एंटर करके दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आपके सामने आ जाएगी।